IND vs SL 2nd T20: श्रीलंका ने टीम इंडिया के सामने रखा 207 रन का लक्ष्य, दासुन शनाका ने 20 गेंद में जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
अर्शदीप ने दूसरे ओवर में लगातार तीन नोबॉल फेंकी जिसमें मेंडिस ने एक चौके और एक छक्के से 19 रन जुटाए. मेंडिस ने पंड्या के अगले ओवर में भी छक्का जड़ा और फिर पहले मैच के हीरो मावी का स्वागत दो चौकों से किया जिसमें एक चौका नोबॉल पर लगा. श्रीलंका ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 55 रन बनाए.
पुणे: कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) और कुसाल मेंडिस (Kushal Mendis) के तूफानी अर्धशतक से श्रीलंका (Sri Lanka) ने भारत (India) के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20I) मैच में गुरुवार को यहां छह विकेट पर 206 रन बनाए. शनाका ने सिर्फ 22 गेंद में छह छक्कों और दो चौकों से नाबाद 56 रन की पारी खेलने के अलावा चमिका करूणारत्ने (नाबाद 11) के साथ चार ओवर में 68 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.
मेंडिस ने इससे पहले 31 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों से 52 रन और पथुम नसिंका (33) के साथ पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 80 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की. चरित असलंका ने भी 19 गेंद में चार छक्कों से 37 रन की तेजतर्रार पारी खेली. भारत की ओर से उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए. IND vs SL 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले में दासुन शनाका और कुसल मेंडिस के खेली आतिशी पारी, श्रीलंका ने टीम इंडिया को दिया 207 रनों का टारगेट
अक्षर पटेल ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए. शिवम मावी ने चार ओवर में 53 जबकि अर्शदीप सिंह ने दो ओवर में 37 रन लुटाए. भारतीय गेंदबाजी में अनुशासन की कमी थी जो इससे जाहिर होता है कि टीम ने सात नोबॉल और चार वाइड फेंकी. भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसके बाद मेंडिस और निसंका ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई.
अर्शदीप ने दूसरे ओवर में लगातार तीन नोबॉल फेंकी जिसमें मेंडिस ने एक चौके और एक छक्के से 19 रन जुटाए. मेंडिस ने पंड्या के अगले ओवर में भी छक्का जड़ा और फिर पहले मैच के हीरो मावी का स्वागत दो चौकों से किया जिसमें एक चौका नोबॉल पर लगा. श्रीलंका ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 55 रन बनाए.
निसंका ने अक्षर पर चौका मारा जबकि मेंडिस ने बाएं हाथ के इस स्पिनर की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. मेंडिस ने उमरान पर छक्के के साथ सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. युजवेंद्र चहल ने नौवें ओवर में मेंडिस को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा. मैदानी अंपायर ने मेंडिस को नॉटआउट दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा. मेंडिस ने 31 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और चार छक्के मारे.
अगले ओवर में भानुका राजपक्षे (02) भी उमरान की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौटे.
दो विकेट चटकाने के साथ भारत ने रन गति पर कुछ अंकुश लगाया जिसका फायदा निसंका के विकेट के रूप में मिला जिन्होंने अक्षर पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में राहुल त्रिपाठी को बाउंड्री पर कैच थमाया. उन्होंने 35 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे.
चरित असलंका ने मावी पर छक्के के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में धनंजय डिसिल्वा (03) ने अक्षर की गेंद पर लांग ऑन पर दीपक हुड्डा को कैच थमा दिया. असलंका ने चहल पर लगातार दो छक्कों के साथ रन गति में इजाफे का प्रयास किया.
उन्होंने उमरान पर भी छक्का जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद को डीप मिडविकेट पर शुभमन गिल के हाथों में खेल गए. उन्होंने 19 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के मारे. शनाका ने 18वें ओवर में उमरान पर दो छक्के और एक चौके से 21 रन बटोरे जिसमें नोबॉल पर जड़ा छक्का भी शामिल है.
शनाका ने अगले ओवर में अर्शदीप की गेंद पर सूर्यकुमार को कैच थमाया लेकिन यह भी नोबॉल निकली जिसके बाद श्रीलंका के कप्तान ने फ्री हिट पर छक्का जड़ा. शनाका ने मावी के पारी के अंतिम ओवर में तीन छक्कों के साथ 21 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. श्रीलंका ने अंतिम छह ओवर में 93 रन जोड़े.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)