ग्वालियर (मप्र), आठ अगस्त मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बृहस्पतिवार को पुलिस के साथ एक संक्षिप्त मुठभेड़ में घायल होने के बाद हत्या के एक मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान मयंक भदौरिया के रूप में हुई है, जो 29 जुलाई को अनीता गुप्ता की हत्या के सिलसिले में वांछित था और पुलिस ने उसके खिलाफ 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि भदौरिया को शहर के शंकरपुर इलाके में देखे जाने की सूचना मिलने के बाद, पुलिस की एक टीम वहां गई और उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगा।
उन्होंने बताया कि उसने पुलिस पर अवैध हथियार से गोलीबारी भी की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया और सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को भदौरिया ने अपने एक साथी के साथ मिलकर माधोगंज इलाके में गुप्ता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे का असली मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी हैं।
अधिकारी ने बताया कि मामले के एक अन्य आरोपी आकाश जादौन को पुलिस ने दो अगस्त को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि भदौरिया कथित तौर पर हत्या, लूट और डकैती के कई अन्य मामलों में भी शामिल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बाह कस्बे का रहने वाला है और ग्वालियर में किराए के मकान में रह रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)