इस साल गुवाहाटी में पहली बार होगा टेस्ट मैच, आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के भी मैच खेले जाएंगे
देवजीत सैकिया (Photo: X)

गुवाहाटी, 23 मार्च: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के महासचिव देवजीत सैकिया ने रविवार को कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस साल नवंबर में होने वाली टेस्ट श्रृंखला के दौरान गुवाहाटी पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. उन्होंने इसके साथ ही बताया कि गुवाहाटी इस साल के आखिर में आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के दौरान अपने पहले विश्व कप मैच की भी मेजबानी करेगा.

यह भी पढें: IPL 2025: KKR के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद क्रुणाल पांड्या का बयान, बोले- तेज गेंदबाजी की ताकि बल्लेबाजों को कम समय मिले

सैकिया ने कहा, ‘‘गुवाहाटी में अब तक कोई टेस्ट और विश्व कप मैच नहीं खेला गया है. लेकिन शनिवार को बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार, गुवाहाटी इस साल इस तरह के दोनों मैच की मेजबानी करेगा.’’ उन्होंने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच 22 नवंबर से यहां असम क्रिकेट संघ (एसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा. इस तरह से गुवाहाटी टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाला पूर्वोत्तर का पहला शहर बन जाएगा.

सैकिया ने कहा कि एसीए स्टेडियम आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के पांच से छह मैचों की भी मेजबानी करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘महिला विश्व कप 24 सितंबर से दो नवंबर तक खेला जाएगा। इसके कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुवाहाटी को इसके लिए एक स्थान के रूप में चुना गया है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

img