Gurugram: व्यक्ति की हत्या कर सिर पत्थर से कुचलने के आरोप में दो टैक्सी चालक गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में मामूली विवाद के बाद एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर उसका सिर पत्थर से कुचलने की घटना के 10 दिन बाद शुक्रवार को मामले में दो टैक्सी चालकों को गिरफ्तार किया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

गुरुग्राम (हरियाणा), 23 अप्रैल : हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram)में मामूली विवाद के बाद एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर उसका सिर पत्थर से कुचलने की घटना के 10 दिन बाद शुक्रवार को मामले में दो टैक्सी चालकों को गिरफ्तार किया गया. व्यक्ति की हत्या 11 अप्रैल को की गई थी और उसका शव द्वारका एक्सप्रेस-वे के किनारे मिला था. मृतक के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया गया था. पुलिस ने बताया कि घटना के करीब एक हफ्त के बाद मृतक की पहचान 28 वर्षीय सुनील के तौर पर की गई, जो गुरुग्राम में जनरेटर मैकेनिक का काम करता था. उन्होंने बताया कि इसके बाद बजघेड़ा पुलिस थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई.

पुलिस के मुताबिक, मृतक की 10 अप्रैल की रात दो टैक्सी चालकों के साथ रेलवे स्टेशन के पास कहासुनी हुई थी. उन्होंने बताया कि दोनों टैक्सी चालकों ने इसके बाद महेंद्रगढ़ के दादोत गांव निवासी सुनील की हत्या कर दी और शव एक्सप्रेस-वे के किनारे फेंककर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी जतिन (25) और उमेश (26) के तौर पर की गई है, जो भीम गढ़ खेड़ी में किराये पर रहते हैं. यह भी पढ़ें : Gujarat: प्रश्नपत्रों की चोरी के बाद सातवीं कक्षा के दो विषयों की परीक्षा रद्द

बाजघेड़ा पुलिस थाने के प्रभारी अमन यादव के नेतृत्व में टीम ने दोनों आरोपियों को दिल्ली और भीमगढ़ खेड़ी से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. एसीपी (अपराध) प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया, ‘‘हत्या मामूली कहासुनी का नतीजा है. हम दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.’’

Share Now

\