देश की खबरें | गुरुग्राम : ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, दो की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गुरुग्राम, छह अक्टूबर हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि वे एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे, तभी एक ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

बिहार के रहने वाले नवीन राम द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, अरुण राम और वकील राम बिहार के ही रहने वाले थे और दोनों उनके साथ एक निजी कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने बताया कि वे बुधवार शाम बाइक पर एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गए थे।

नवीन ने अपनी शिकायत में कहा, "अरुण राम मोटरसाइकिल चला रहे थे, तभी वजीरपुर गांव के पास पटौदी रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हम तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थानीय लोगों ने हमे पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां अरुण राम और वकील राम की मौत हो गई।"

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 10ए पुलिस थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेज रफ्तार ड्राइविंग), धारा 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना), धारा 304ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक फरार हो गया है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उसने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\