गुरुग्राम के अधिकारियों ने जिले में सभी पात्र लोगों का टीकाकरण पूरा होने का दावा किया

गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दावा किया कि जिले में सभी पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. ऐसा करने वाला गुरुग्राम हरियाणा का पहला जिला बन गया है.

कोरोना वैक्सीन (Photo Credits: Twitter)

गुरुग्राम, 22 दिसंबर : गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को दावा किया कि जिले में सभी पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. ऐसा करने वाला गुरुग्राम हरियाणा का पहला जिला बन गया है.

सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि गुरुग्राम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यह मुकाम हासिल करने वाला पहला जिला बन गया है. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को काशी को देगें करोड़ों रूपये की योजनाओं की सौगात

यादव ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि गुरुग्राम जैसे जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण एक मील का पत्थर है, जहां अस्थायी आबादी एक प्रमुख कारक है.

Share Now

\