देश की खबरें | पहली एफआईएच हॉकी 5 में गुरिंदर नौ सदस्यीय भारतीय टीम के कप्तान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. डिफेंडर गुरिंदर सिंह अगले महीने स्विटजरलैंड के लुसाने में होने वाली पहली एफआईएच हॉकी 5 चैम्पियनशिप में भारत की नौ सदस्यीय पुरूष हॉकी टीम की कमान संभालेंगे ।
नयी दिल्ली, 18 मई डिफेंडर गुरिंदर सिंह अगले महीने स्विटजरलैंड के लुसाने में होने वाली पहली एफआईएच हॉकी 5 चैम्पियनशिप में भारत की नौ सदस्यीय पुरूष हॉकी टीम की कमान संभालेंगे ।
भारतीय पुरूष टीम मलेशिया, पाकिस्तान, पोलैंड और मेजबान स्विटजरलैंड से खेलेगी । टूर्नामेंट पांच और छह जून को खेला जायेगा ।
तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य रहे मिडफील्डर सुमित उपकप्तान होंगे ।
टीम में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्यों के साथ एफआईएच जूनियर विश्व कप टीम के सदस्य भी हैं ।
इनमें गोलकीपर पवन, डिफेंडर संजय, मनदीप मोर और गुरिंदर सिंह शामिल हैं । मिडफील्डर सूमित और रविचंद्र सिंह के अलावा फॉरवर्ड दिलप्रीत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन और गुरसाहिबजीत सिंह को भी टीम में जगह दी गई है ।
पवन, संजय और रविचंद्र 2018 युवा ओलंपिक खेलों में रजत पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे । उस टूर्नामेंट में पहली बार हॉकी 5 प्रारूप आजमाया गया था । ये तीनों भुवनेश्वर में पिछले साल जूनियर विश्व कप टीम में भी थे ।
सुमित के अलावा दिलप्रीत सिंह ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम में थे ।
भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा ,‘‘ हीरो हॉकी 5 टूर्नामेंट खेल के अलग प्रारूप की नुमाइश का मौका है । इतने खूबसूरत देश में बेहतरीन टीमों के खिलाफ तेज रफ्तार हॉकी खेलने को लेकर हम काफी रोमांचित हैं ।’’
भारतीय टीम एक जून को बेंगलुरू से रवाना होगी ।
टीम :
पवन, संजय, मनदीप मोर, गुरिंदर सिंह (कप्तान), सुमित, रविचंद्र सिंह, दिलप्रीत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, गुरसाहिबजीत सिंह ।
स्टैंडबाय : प्रशांत कुमार चौहान , बॉबी सिंह धामी, सुदीप चिरमाको ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)