खेल की खबरें | गुप्टिल का अर्धशतक, स्कॉटलैंड को जीत के लिये मिला 173 रन का लक्ष्य
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. न्यूजीलैंड ने शुरूआती झटकों के बाद स्टार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (93 रन) के अर्धशतक और ग्लेन फिलिप्स (33) के साथ चौथे विकेट के लिये उनकी शतकीय साझेदारी से बुधवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण ग्रुप दो मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
दुबई, तीन नवंबर न्यूजीलैंड ने शुरूआती झटकों के बाद स्टार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (93 रन) के अर्धशतक और ग्लेन फिलिप्स (33) के साथ चौथे विकेट के लिये उनकी शतकीय साझेदारी से बुधवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण ग्रुप दो मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
न्यूजीलैंड के 35 रन पर दो विकेट गिरे थे लेकिन टीम ने उबरते हुए गुप्टिल और फिलिप्स के साथ उनकी चौथे विकेट के लिये 73 गेंद में 105 रन की भागीदारी से वापसी की। टीम ने अंतिम पांच ओवर में इन दोनों के विकेट गंवाकर 52 रन बनाये।
उमस और गर्मी से जूझते हुए गुप्टिल शतक से सात रन से चूक गये, उन्होंने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके और सात छक्के जमाये।
फिलिप्स ने भी 22 रन के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए गुप्टिल का अच्छा साथ निभाया।
पर 19वें ओवर में ब्रैड व्हील ने इन दोनों के लगातार गेंदों पर विकेट झटक लिये।
अनुभवी क्रिकेटर गुप्टिल ने इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे किये जिससे वह भारतीय कप्तान विराट कोहली (3225 रन) के बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये। इसके साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गये। भारत के रोहित शर्मा 134 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
शुरूआती दोनों मैच गंवाने वाली स्कॉटलैंड ने पांचवें ओवर में दो विकेट झटककर अच्छी शुरूआत की। पांचवें ओवर में साफयान शरीफ (28 रन देकर दो विकेट) ने पहले विकेट के रूप में डेरिल मिशेल (13) को पगबाधा आउट किया और फिर तीन गेंद बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट कर दोहरा झटका दिया। विलियमसन खाता भी नहीं खोल सके। इस ओवर में एक गेंद वाइड रही और कोई रन नहीं बना सका। शरीफ के दो ओवर में दो रन पर दो विकेट थे।
पावरप्ले के अंतिम ओवर में गुप्टिल ने एक चौका और एक छक्का जमाकर 16 रन जोड़े जिससे छह ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 52 रन था।
इसी स्कोर पर टीम ने डेवोन कोनवे (01) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने तीन गेंद ही खेली थी। उन्होंने मार्क वाट की फुल लेंथ गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की और विकेटकीपर को कैच थमाकर आउट हो गये।
रन गति पर इन शुरूआती विकेट गिरने का दबाव दिखा और शुरूआती 10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 70 रन पर तीन विकेट था।
पर गुप्टिल और फिलिप्स डटे रहे। गुप्टिल ने 16वें ओवर में शरीफ पर दो गगनचुंबी छक्के जमाये जिससे इस ओवर में 17 रन जुड़े।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)