Gujarat Monsoon Assembly Session: गुजरात में 21 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा का 5 दिवसीय मानसून सत्र

गुजरात में 21 सितंबर से विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र आहूत होगा. गुजरात के संसदीय कार्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया.मंत्री ने कहा कि इस सत्र में करीब 24 विधयेक पेश किये जायेंगे.

Gujarat Monsoon Assembly Session: गुजरात में 21 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा का 5  दिवसीय मानसून सत्र
गुजरात विधानसभा (Photo Credits Twitter)

अहमदाबाद: गुजरात में 21 सितंबर से विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र आहूत होगा. गुजरात के संसदीय कार्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया.मंत्री ने कहा कि इस सत्र में करीब 24 विधयेक पेश किये जायेंगे.

उन्होंने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने विधानसभा अध्यक्ष से इस बार प्रश्नकाल शामिल नहीं करने की अपील की है। यदि जरूरत महसूस हुई तो अध्यक्ष संबंधित मंत्रियों से चर्चा करने के बाद अल्पकालिक प्रश्न की अनुमति दे सकते हैं यह भी पढ़े | CM Jairam Thakur Slams Shiv Sena: कंगना रनौत के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर बोले हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर- शिवसेना की जड़ें खत्म हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि ‘कोरोना योद्धाओं’ के योगदान की प्रशंसा में सत्र में एक प्रस्ताव लाया जाएगा. जडेजा ने कहा कि सत्र के दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ सत्र से पहले मुख्यमंत्री से लेकर विधायकों, संवाददाताओं, विधानसभा सचिवालय के सभी सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य कर्मियों की जांच की जाएगी। यदि जांच में संक्रमण सामने नहीं आता है तभी प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने बनाए 64 रन, केएल राहुल और करुण नायर पर होगी निगाहें; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड

Toll Tax Cut 2025: सड़क यात्रियों को बड़ी राहत! टोल दरों में 50% तक की कटौती, सुरंग और फ्लाईओवर वाले हिस्सों पर लागू होगा नया नियम

Ration Card e-KYC Last Date: राशन कार्ड ई-केवाईसी की लास्ट डेट कब है? घर बैठे चेक करें स्टेटस और मोबाइल से मिनटों में पूरी करें प्रक्रिया

सीमेंट कंपनियों पर CCI की बड़ी कार्रवाई: भारत की विकास रफ्तार के लिए पारदर्शिता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जरूरी

\