अहमदाबाद, 15 सितंबर गुजरात सरकार में एक मंत्री और भाजपा के एक विधायक ने मंगलवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
गुजरात के खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री जयेश रादडिया ने कहा कि वे संक्रमित हो गए हैं और घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, “मेरी कोरोना वायरस रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभी मैं घर पर पृथक-वास में हूं और मेरी हालत स्थिर है। पिछले एक सप्ताह में मेरे संपर्क में आए लोगों को अपनी जांच करानी चाहिए।”
जामनगर से भाजपा विधायक राघवजी पटेल ने भी अपने संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के जरिये दी।
पटेल ने कहा कि वह जामनगर में कोविड-19 के एक निर्दिष्ट अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY