Gujarat Shocker: अमरेली में आदमखोर तेंदुए ने दो साल के लड़के को मार डाला

गुजरात के अमरेली जिले में एक तेंदुए ने दो साल के लड़के पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. एक वन्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

तेंदआ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अमरेली (गुजरात), 14 मई: गुजरात के अमरेली जिले में एक तेंदुए ने दो साल के लड़के पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. एक वन्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अमरेली में एक सप्ताह में जंगली जानवरों के बच्चों पर हमला करने की यह तीसरी घटना है. ताजा घटना शनिवार देर रात हुई, जब बच्चा राजुला रेंज वन के तहत आने वाले कटार गांव में एक झोंपड़ी में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सो रहा था. यह भी पढ़ें: Gujarat Shocker: बोटाद शहर में झील में डूबने से पांच किशोरों की मौत, एक दूसरे को बचाने में हुई बड़ी हादसा

वन अधिकारी ने बताया कि तेंदुए ने बच्चे को उसकी गर्दन से पकड़ लिया और उसे घसीटता हुआ नजदीकी झाड़ियों में ले गया. जब बच्चे के परिजनों ने शोर मचाया तो तेंदुआ लड़के को छोड़कर भाग गया. उन्होंने बताया कि बच्चे को गर्दन में गंभीर चोटें आयी और उसे नजदीकी महुवा शहर में एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरे लगाए हैं.

पिछले सोमवार को जिले की सावरकुंदला तालुक के करजाला गांव में तेंदुए के हमले में तीन साल के लड़के की मौत हो गयी थी. इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि मंगलवार को एक शेरनी ने पांच महीने के लड़के को उस समय मार डाला था जब वह अमरेली की लिलिया तालुक के खारा गांव के समीप खुले में अपने परिवार के साथ सो रहा था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\