देश की खबरें | गुजरात : गिर सोमनाथ जिले में तेंदुए ने दो साल के बच्चे की जान ली

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक तेंदुए ने दो साल के बच्चे की जान ले ली। वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गिर सोमनाथ, 15 अगस्त गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक तेंदुए ने दो साल के बच्चे की जान ले ली। वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना मताना गांव में सोमवार रात करीब नौ बजे की है, जब बच्चा अपने घर के समीप खेल रहा था।

अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ रमेश जाधव के दो साल के बेटे को खींच कर अपने साथ ले गया।

वेरावल रेंज के प्रभारी वन अधिकारी खिमान पम्पानिया ने बताया कि व्यापक छानबीन के बाद बच्चे का शव जाधव के घर से 500 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया गया।

अधिकारी ने बताया, ''घटना मताना गांव की है, जो वेरावल रेंज वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों के मुताबिक, तेंदुआ बच्चे को उसके घर से 500 मीटर दूर खींच कर ले गया।''

अधिकारी के मुताबिक, ''स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में तीन से चार तेंदुए हैं। हमने तीन पिंजरे लगाए हैं और तेंदुओं को पकड़ने के लिए तीन और लगाए जाएंगे।''

इसी इलाके में 10 दिन पहले एक तेंदुए ने 65 वर्षीय महिला की जान ले ली थी।

वन अधिकारियों के मुताबिक, पिछले छह महीने में इलाके में तेंदुए के हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\