देश की खबरें | गुजरात उच्च न्यायालय ने विधानसभा उपचुनाव टालने संबंधी याचिका खारिज की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य में आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव टालने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया । कोरोना वायरस महामारी के कारण उपचुनाव की घोषणा नहीं की गयी है ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 31 अगस्त गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य में आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव टालने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया । कोरोना वायरस महामारी के कारण उपचुनाव की घोषणा नहीं की गयी है ।

सामाजिक कार्यकर्ता फारसू गोकलानी द्वारा दाखिल जनहित याचिका में आठ सीटों पर उपचुनाव टालने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया। हालांकि निर्वाचन आयोग ने अब तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है ।

यह भी पढ़े | पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दुख जताया: 31 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

गोकलानी ने दलील दी कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 19 लाख मतदाता हैं और चुनाव कराने से कोविड-19 संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा।

मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति जे बी परिवाला ने जनहित याचिका को समय से पहले दाखिल बताते हुए खारिज कर दिया।

यह भी पढ़े | India GDP: कोरोना संकट का भारत पर बड़ा असर, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट.

जनहित याचिका के जवाब में निर्वाचन आयोग ने याचिका को इस आधार पर खारिज करने का अनुरोध किया कि ‘‘इसका निर्णय पहले से तय नहीं किया जा सकता । ’’

आयोग ने अदालत से कहा कि वह हमेशा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के पहले मौजूदा स्थिति पर विचार करता है ।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह अब भी महामारी समेत तमाम स्थिति का आकलन कर रहा है और गुजरात तथा अन्य राज्यों में भी उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गयी है ।

कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे के बाद मार्च और जून में रिक्त आठ सीटों के लिए उपचुनाव कराया जाना है ।

धारी, अबदासा, लिंबडी, गढदा, डांग, करजान, मोरबी और कपराडा में उपचुनाव चुनाव होना है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\