देश की खबरें | गुजरात में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 1,110 मामले सामने आए, 21 लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,110 नये मामले आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 55,822 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 26 जुलाई गुजरात में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,110 नये मामले आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 55,822 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 21 और मरीजों की इस घातक बीमारी से मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,326 हो गई है।

यह भी पढ़े | स्वास्थ्‍य विशेषज्ञों का दावा, कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को दोबोरा हो सकता है संक्रमण.

संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 40,365 हो गई जबकि 753 मरीजों को आज दिनभर में विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर अब 72.31 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सूरत में सामने आ रहे हैं। रविवार को यहां 299 नये मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 12,268 हो गई । यहां एक दिन में 12 लोगों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या 544 हो गई ।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत बोले- खतरे में डेमोक्रेसी, कोरोना महामारी के बीच राजस्थान में सरकार गिराने में जुटा केंद्र.

विभाग ने बताया कि राज्य में रविवार को 21 लोगों की मौत हुई जिनमें से दो की मौत वडोदरा में, एक-एक व्यक्ति की मौत गांधीनगर, जामनगर, मोरबी और राजकोट में हुई।

राज्य में रविवार को 21,708 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद अब तक कुल 6,42,370 लोगों की जांच की जा चुकी है।

राज्य में अब तक 40,365 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई तथा 13,131 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\