देश की खबरें | गुजरातः तीन जिलों में बाढ़, 9000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के भरूच, नर्मदा और वडोदरा जिलों में नौ हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं बांधों से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी उफान पर है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, एक सितंबर गुजरात के भरूच, नर्मदा और वडोदरा जिलों में नौ हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं बांधों से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी उफान पर है।

राहत आयुक्त हर्षद पटेल ने बताया कि दिन में बारिश की तीव्रता कम हुई, लेकिन बीते तीन दिन में वर्षा संबंधित घटनाओं में 12 लोगों की जान चली गई है।

यह भी पढ़े | Jalandhar: पंजाब के जालंधर में 15 साल की लड़की की बहादुरी की तारीफ, मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार को पकड़ा- देखें वीडियो.

उन्होंने बताया कि बांधों से, खासकर मध्य प्रदेश में इंदिरा सागर बांध से पानी आना जारी है, जिससे सरदार सरोवर बांध में जलस्तर 133 मीटर पर पहुंच गया है।

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सरदार सरोवर बांध के 30 में से 23 फाटक खोलकर नदी में 10.70 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़े | कोरोना के झारखंड में 2,064 नए मरीज पाए गए, 5 की मौत: 1 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पटेल ने गांधीनगर में पत्रकारों से कहा कि इस वजह से नर्मदा का जलस्तर बीते कुछ दिनों में काफी बढ़ा है और नर्मदा, वडोदरा और भरूच जिलों में नदी का पानी तट के पास स्थित निचले गांवों में घुसना शुरू हो गया है।

राहत आयुक्त ने बताया, " हम अबतक इन तीन जिलों के 49 गांवों के 9,794 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुके हैं।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\