गुजरात: कांग्रेस पार्षद कोरोना वायरस से संक्रमित
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अहमदाबाद, 15 अप्रैल अहमदाबाद में कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावला में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के एक दिन बाद पार्टी के पार्षद बदरुद्दीन शेख के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अहमदाबाद नगर पालिका के आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि शहर के बेहरामपुरा क्षेत्र से पार्षद शेख ने दो दिन पहले अपनी जांच कराई थी जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।
नेहरा ने कहा, “शेख की रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वह घर में पृथक-वास में थे लेकिन अब उन्हें अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।”
बेहरामपुरा दानिलिमड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बुधवार से सात दिन का कर्फ्यू लगाया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)