देश की खबरें | गुजरात उपचुनाव: आठ विधानसभा सीटों पर 58.58 प्रतिशत मतदान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात विधानसभा की आठ सीटों पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को 58.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, तीन नवम्बर गुजरात विधानसभा की आठ सीटों पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को 58.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अबडासा (कच्छ जिला), लिंबडी (सुरेंद्रनगर), मोरबी (मोरबी जिला), धारी (अमरेली), गढडा (बोटाद), करजन (वडोदरा), डांग (डांग जिला), कपराडा (वलसाड) विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ।

यह भी पढ़े | Gangrape In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 21 वर्षीय महिला से गैंगरेप, हालत नाजुक.

निर्वाचन अधिकारियों द्वारा साझा किए गए अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, 58.58 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मुरली कृष्ण ने कहा, ‘‘मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। हमें विभिन्न उल्लंघनों के बारे में 17 लिखित शिकायतें मिली हैं।’’

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार में दूसरे चरण के लिए 94 सीटों पर 54 फीसदी वोटिंग, तेजस्वी, तेजप्रताप यादव समेत 1463 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद.

उन्होंने कहा, ‘‘इन सभी शिकायतों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेज दिया गया है। कुछ मामलों में, प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।’’

उन्होंने कहा कि किसी भी बूथ पर फिर से मतदान कराने का निर्णय पर्यवेक्षकों और निर्वाचन अधिकारियों से परामर्श करने के बाद लिया जाएगा।

सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के कार्यकर्ता कथित फर्जी मतदान को लेकर गढडा नगर के एक मतदान केंद्र के बाहर मारपीट पर उतर आए। पुलिस ने दो समूहों को अलग किया।

मतगणना 10 नवंबर को होगी।

आठ सीटों के लिए कुल 81 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कोरोना वायरस महामारी के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अधिकारियों ने 3,024 मतदान केंद्र बनाये थे, जो कि सामान्य से अधिक हैं।

मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को एक बार इस्तेमाल किये जाने वाले दस्ताने दिये जा रहे थे।

जून में हुए राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफा देने के चलते इन सीटों पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया।

इनमें से पांच बाद में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें उन सीटों से ही मैदान में उतारा है।

इन पांच उम्मीदवारों में बृजेश मेरजा (मोरबी), अक्षय पटेल (करजन), जीतू चौधरी (कपराडा), प्रद्युम्नसिंह जडेजा (अबडासा) और जे वी काकडिया (धारी) शामिल हैं।

भाजपा के अन्य तीन उम्मीदवारों में आत्माराम परमार (गढडा), विजय पटेल (डांग) और किरीटसिंह राणा (लिंबडी) शामिल हैं।

विपक्षी कांग्रेस ने जयंतीलाल पटेल (मोरबी), किरीट सिंह जडेजा (करजन), बाबूभाई वर्ता (कपराडा), शांतिलाल सेंधाणी (अबडासा), सुरेश कोटाडिया (धारी), मोहन सोलंकी (गढडा), सूर्यकांत गावित (डांग) और चेतन कच्छार (लिंबडी) को मैदान में उतारा है।

दो व्यक्तियों को मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले करजन क्षेत्र में 57,000 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दावा किया कि पैसे की आपूर्ति मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस के एक कार्यकर्ता द्वारा की गई थी।

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण ने उन दो वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए, जिसमें कथित तौर पर संकेत था कि भाजपा कार्यकर्ता करजन में पैसे बांट रहे थे।

सीईओ ने मोरबी के जिला निर्वाचन अधिकारी से उस दावे की जांच करने के लिए भी कहा कि एक पोलिंग बूथ के पास भाजपा के पर्चे वितरित किए गए।

लिंबडी निर्वाचन क्षेत्र के तहत गेडी गांव में फर्जी मतदान के आरोप की भी जांच के आदेश दिये गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\