देश की खबरें | गुजरात: कच्छ में 3.6 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार दोपहर को 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अहमदाबाद, तीन अगस्त गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार दोपहर को 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गांधीनगर में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) के मुताबिक, ''बुधवार दोपहर दो बजकर 31 मिनट पर जिले में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र रापर से 13 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम (एसएसडब्ल्यू) था।''
संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 14.5 किमी की गहराई में दर्ज किया गया।
जिला अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के बाद किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के अनुसार, जुलाई में ''बहुत उच्च जोखिम वाले भूकंप प्रभावित क्षेत्र'' में जिले में तीन से अधिक तीव्रता वाले भूकंप के झटके सात बार दर्ज किए गए थे।
गौरतलब है कि कच्छ जिले में 26 जनवरी 2001 में 7.7 तीव्रता वाला विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें लगभग 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख से अधिक लोग घायल हुए थे। भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)