देश की खबरें | जबलपुर में 33 लाख रुपये की लूट के दौरान गार्ड की हत्या: उप्र से दो भाई गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश में जबलपुर में एटीएम में रुपये भरने जा रही एक वैन से 33 लाख रुपये लूटने और सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।

जबलपुर, 23 फरवरी मध्य प्रदेश में जबलपुर में एटीएम में रुपये भरने जा रही एक वैन से 33 लाख रुपये लूटने और सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना 11 फरवरी को जबलपुर के तिलहरी इलाके में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम पर हुई थी और आरोपियों की ओर से चलाई गई गोली लगने से सुरक्षा गार्ड राज बहादुर पटेल (45) की मौत हो गयी थी और सुरक्षा एजेंसी के दो जवान घायल हो गए थे।

जबलपुर पुलिस जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) उमेश जोगा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया, “ दो आरोपियों मनोज कुमार पाल (28) और सुनील कुमार पाल (26) को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया है। दोनों भाई हैं और उनके पास से 32.98 लाख रुपये की नकदी बरामद की गयी है।”

उन्होंने बताया, “आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल और वैन से लूटा गया कैश बॉक्स भी बरामद किया गया है। लूटे गए कैश बॉक्स में 33 लाख रुपये थे जिसमें से दो हजार रुपये आरोपियों ने वाराणसी जाते समय खर्च कर दिए।”

एडीजी ने कहा कि शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच में पाया गया कि आरोपी घटना के बाद छावनी क्षेत्र में अपने आवास पर गए और अगले दिन मोटरसाइकिल से वाराणसी के लिए रवाना हुए।

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने वाराणसी में पिस्तौल खरीदी थी और पिछले साल दिसंबर में जबलपुर आए थे। अधिकारी के मुताबिक, इसके बाद उन्होंने एटीएम में रुपये भरने वाली सुरक्षा एजेंसियों की कैश वैन की गतिविधियों पर नजर रखी और विभिन्न स्थानों का जायजा लिया।

उन्होंने कहा, “पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वाराणसी की एक अदालत में संपत्ति के विवाद का मुकदमा लड़ने के लिए वकील को फीस देने की खातिर उनके पास रुपये नहीं थे, इसलिए दोनों भाइयों ने यह अपराध किया।”

एडीजी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती के आरोप में भादवि की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

सं दिमो

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\