देश की खबरें | जम्मू- कश्मीर के रामबन में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने मंगलवार सुबह ग्रेनेड फेंका, जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके व्यापक तलाश अभियान चलाया।

रामबन/जम्मू, दो अगस्त जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने मंगलवार सुबह ग्रेनेड फेंका, जिसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके व्यापक तलाश अभियान चलाया।

सूत्रों ने बताया कि ग्रेनेड पुलिस चौकी की छत पर जा कर गिरा और उसमें विस्फोट हुआ। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा, ‘‘पुलिस चौकी इंड के परिसर के पास एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ है। यह स्थान गूल थाने के अंतर्गत आता है।’’

इससे पहले पुलिस सूत्रों ने बताया था कि पुलिस चौकी पर एक देसी बम फेंका गया।

सिंह ने बताया कि ‘जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स’ (जेकेजीएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

उन्होंने कहा कि विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सेना के दलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाश अभियान शुरू किया है।

जिले में अलर्ट जारी किया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\