Badaun Murder Case: बदायूं मे दादी और पोती की सिर कुचलकर हत्या
जनपद बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के गांव हयात नगर में शुक्रवार रात महिला और उसकी पोती की सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बदायूं (उप्र), 11 जनवरी : जनपद बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के गांव हयात नगर में शुक्रवार रात महिला और उसकी पोती की सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस के अनुसार, घर में चारपाई पर सो रही 55 वर्षीय गीता देवी और उनकी तीन वर्षीय पोती कल्पना की सिर पर वार करके हत्या कर दी गई. घटना के समय गीता देवी के पति रामनाथ काम पर गए हुए थे. पुलिस का कहना है कि परिवार की पास के ही कसवा साखनू के रहने वाले कुछ लोगों से रंजिश चल रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. यह भी पढ़ें : दिल्ली विस चुनाव से पहले महिला मतदाताओं को नकद अंतरण के वादे करके लुभा रहे हैं राजनीतिक दल
सिंह ने बताया कि 10 साल पहले रामनाथ के लड़के और प्रेमपाल की लड़की के बीच प्रेम प्रसंग के चलते दोनों परिवारों में विवाद हो गया था और तभी से रंजिश चली आ रही है. रामनाथ ने प्रेमपाल और उसके बेटे ब्रजेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने रामनाथ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं.