देश की खबरें | विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर सरकार कोविड प्रतिबंधों पर निर्णय लेगी: बोम्मई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार जल्द ही कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करेगी और इस संबंध में विशेषज्ञों की समिति की रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद प्रतिबंधों के बारे में निर्णय लेगी।

बेंगलुरु, 27 जनवरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार जल्द ही कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करेगी और इस संबंध में विशेषज्ञों की समिति की रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद प्रतिबंधों के बारे में निर्णय लेगी।

बोम्मई ने कहा, ‘‘हमने (मंत्रियों) कोविड स्थिति, स्कूलों और कॉलेजों के संचालन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की है। हमने इसे विशेषज्ञों की समिति के पास भेज दिया है।’’ मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की समिति से रिपोर्ट मिलने के बाद लगभग तीन-चार दिन में बैठक होगी और कुछ फैसले लिए जाएंगे।

राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने का फैसला किया था। हालांकि सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रतिदिन रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच जारी रखने का फैसला किया था। सरकार ने इसके अलावा सिनेमा हॉल, पब, क्लब, रेस्तरां, बार, होटल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने का नियम बरकरार रखा था।

अपनी सरकार के कार्यकाल के कल छह महीने पूरे होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की अब तक की उपलब्धियों पर एक किताब का विमोचन किया जाएगा।

बोम्मई ने कहा कि 2023 तक लागू किए जाने वाले कार्यक्रमों और पिछले छह महीनों के दौरान किए गए कार्यों को प्रचारित करने पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि मंत्री अगले एक सप्ताह के दौरान मीडिया के माध्यम से लोगों को अपने विभागों के प्रदर्शन की जानकारी देंगे।

दिल्ली में जल्द ही पार्टी आलाकमान से मिलने की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह लगातार पार्टी नेतृत्व के संपर्क में हैं और अगर वे बुलाएंगे तो वह जरूर जायेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\