देश की खबरें | राज्यपाल ने कोरोना वायरस से संक्रमित झारखंड के मंत्री एवं अन्य के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की

रांची, आठ जुलाई झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं विधायक मथुरा महतो सहित नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित समस्त व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

राज्यपाल मुर्मू ने एक बयान में राज्य के मंत्री ठाकुर और विधायक महतो सहित कोविड-19 के सभी मरीजों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।

यह भी पढ़े | जम्मू- कश्मीर: बीजेपी नेता वसीम बारी और उनके पिता-भाई की आतंकियों ने गोली मारकर की हत्‍या.

राज्यपाल ने सबका आह्वान करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घरों से ना निकलें, भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें एवं स्वच्छता के मानक को अपनाएं।

इससे पूर्व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका में स्व पृथक-वास में चले गए हैं।

यह भी पढ़े | फिल्म अभ‍िनेता जगदीप भोपाली का 81 साल की उम्र में न‍िधन: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में दो और लोगों की धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गयी, राज्य में अभी तक संक्रमण से 22 लोग की मौत हुई है।

राज्य में कोविड-19 में के 164 नये मामले सामने आए हें। राज्य में अभी तक कुल 3018 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)