देश की खबरें | तमिलनाडु में युवक की मौत के मामले की जांच सीबी-सीआईडी से करवाए सरकार: माकपा

चेन्नई, सात जुलाई मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को कहा कि टेंकसी जिले में कथित तौर पर पुलिस की यातना से एक युवक की मौत के मामले की जांच तमिलनाडु सरकार को सीबी-सीआईडी से करवानी चाहिए और दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए।

माकपा ने इस मुद्दे पर पूरे टेंकसी जिले में बुधवार को विरोध प्रदर्शन की घोषणा करते हुए कहा कि जिले में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि जांच के दौरान पुलिस द्वारा यातना दिए जाने से उसके 25 वर्षीय बेटे की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: नवी मुंबई के जुईनगर में भारी बारिश के बाद जल- जमाव: 7 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में पार्टी के सचिव के बालाकृष्णन ने एक वक्तव्य में कहा कि पहले ही सतनकुलम में पिता-पुत्र की पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर राज्य में आक्रोश है और अब टेंकसी जिले के वीरकेरलमपुदुर के रहने वाले नवनीतकृष्णन ने यह आरोप लगाया है।

नवनीतकृष्णन की शिकायत का हवाला देते हुए पार्टी के नेता ने कहा कि जमीन के विवाद के सिलसिले में कुमारेसन मई में दो बार वीरकेरलमपुदुर पुलिस थाने गया था और उसी दौरान उसे एक उप निरीक्षक और कांस्टेबल ने कथित तौर पर निर्दयता से पीटा था।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने उज्जैन से शुरू किया उपचुनाव चुनाव अभियान, बोले कौन शेर है, कौन हाथी है जनता सब जानती है.

इसके बाद कुमारेसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 27 जून को उसकी मौत हो गई।

माकपा नेता ने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद दोषी पुलिसकर्मियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि माकपा तमिलनाडु राज्य परिषद ने राज्य सरकार से इस मामले की जांच सीबी-सीआईडी से करवाने का आग्रह किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)