जरुरी जानकारी | आगामी बजट में खुदरा विक्रेताओं को सस्ता कर्ज उपलब्ध कराने के कदम उठाए सरकार : आरएआई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) ने आगामी आम बजट से पहले सरकार से खुदरा विक्रेताओं को आसान वित्तपोषण उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) ने आगामी आम बजट से पहले सरकार से खुदरा विक्रेताओं को आसान वित्तपोषण उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

साथ ही आरएआई ने कारोबार को सुगम बनाने के लिए राष्ट्रीय खुदरा नीति में तेजी लाने का आह्वान भी किया।

आरएआई ने अपने बजट पूर्व ज्ञापन में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट में कम करों के रूप में लाभ या रियायतें देकर मांग पैदा करने और उपभोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। इससे समग्र उपभोक्ता भावना को बढ़ावा मिलेगा और खुदरा क्षेत्र को लाभ होगा।

खुदरा विक्रेताओं को कम लागत पर वित्त उपलब्ध कराने की मांग करते हुए आरएआई ने कहा, ‘‘ खुदरा कारोबारियों के लिए आसान वित्तपोषण सुनिश्चित करने के लिए बजट में विशेष घोषणा की जानी चाहिए। उन्हें कम ब्याज पर कर्ज की सुविधा मिलनी चाहिए।’’

इसमें कहा गया है कि सरकार को एक विशेष कोष आवंटित करना चाहिए तथा सिडबी के साथ मिलकर व्यापारियों को वित्त के लिए एक विशेष योजना बनानी चाहिए। इससे लाखों खुदरा विक्रेताओं को फायदा होगा।

खुदरा क्षेत्र को आवश्यक सेवा के रूप में मान्यता देने की मांग करते हुए आरएआई ने कहा, ‘‘ खाद्य एवं पेय सेवा (एफ एंड बी) खुदरा क्षेत्र को प्राथमिक तथा आवश्यक सेवा माना जाना चाहिए। भूमि दरों तथा बिजली जैसी अन्य आवश्यकताओं पर सब्सिडी और अन्य लाभ दिए जाने चाहिए।’’

आरएआई ने यह भी मांग की कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के सभी लाभ खुदरा व्यापारियों को दिए जाने चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\