जरुरी जानकारी | वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 10वें दौर में सरकार को 44 बोलियां मिलीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वाणिज्यिक खदानों की नीलामी के 10वें दौर के तहत बिक्री के लिए रखे गए 67 कोयला ब्लॉक के लिए 44 बोलियां प्राप्त हुई हैं।

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर वाणिज्यिक खदानों की नीलामी के 10वें दौर के तहत बिक्री के लिए रखे गए 67 कोयला ब्लॉक के लिए 44 बोलियां प्राप्त हुई हैं।

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कुल 44 बोलियां भौतिक रूप में प्रस्तुत की गईं।

कोयला मंत्रालय ने जून में वाणिज्यिक खदानों की नीलामी के 10वें दौर के तहत 67 कोयला खदानों को बिक्री के लिए रखा था।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, “बोलियों की पर्याप्त संख्या देश के उभरते कोयला क्षेत्र में हितधारकों की निरंतर रुचि और भागीदारी को रेखांकित करती है।”

नीलामी प्रक्रिया में छोटी और मझोली कंपनियों की काफी भागीदारी रही है। यह नीलामी प्रक्रिया की समावेशी प्रकृति को बताता है। यह बताता है कि कोयला क्षेत्र में सुधारों को उद्योग जगत में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, चाहे कंपनी का आकार कुछ भी हो।

नीलामी प्रक्रिया के दौरान प्राप्त ऑनलाइन बोलियों के साथ-साथ भौतिक आधार पर मिलीं बोलियां सोमवार को खोली जाएंगी।

नीलामी के इस दौर को मिली मजबूत प्रतिक्रिया देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह सरकार के आत्मनिर्भर होने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

विविध प्रकार के प्रतिभागियों को शामिल करके, केंद्र का लक्ष्य कोयला उत्पादन को और बढ़ाना है, विभिन्न क्षेत्रों के लिए इस ईंधन की विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित करना है, जिससे ऊर्जा सुरक्षा को समर्थन मिले और आयात पर निर्भरता कम हो।

कोयला मंत्रालय कोयला क्षेत्र के लिए गतिशील और प्रतिस्पर्धी माहौल को बढ़ावा देने तथा अर्थव्यवस्था की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए कोयला संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\