जरुरी जानकारी | सरकार की अगले दो महीनों में 22 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की योजना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सरकार की नवंबर और दिसंबर में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गोवा में 22 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की योजना है।

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर सरकार की नवंबर और दिसंबर में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गोवा में 22 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की योजना है।

ब्लॉकों के लिए निविदाओं को आमंत्रित करने का नोटिस सितंबर में जारी किया गया था।

खान मंत्रालय के अनुसार, जिन खदानों की नीलामी की जानी है उनमें छह लौह अयस्क ब्लॉक, चूना पत्थर और सोने के तीन-तीन ब्लॉक, बॉक्साइट के दो ब्लॉक, तांबा, फॉस्फोराइट और ग्लौकोनाइट के एक-एक ब्लॉक शामिल हैं।

महाराष्ट्र में खदानों की नीलामी जहां अगले महीने की जाएगी, वहीं उत्तर प्रदेश और गोवा में खदानों की बिक्री दिसंबर में की जाएगी।

सरकार ने खनिज ब्लाकों के आवंटन की प्रक्रिया 2015-16 में नीलामी के जरिये शुरू की थी। व्यवस्था शुरू होने के बाद से अब तक कुल 180 से अधिक खनिज ब्लॉकों की बिक्री की जा चुकी है।

मंत्रालय को वर्ष 2024 के अंत तक 500 खदानों की नीलामी की उम्मीद है। खनन क्षेत्र का देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 2.5 प्रतिशत का योगदान है, जिसे बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने की मंशा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\