कल्याणकारी योजनाएं लागू करने के लिए सरकार ने कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया है: हिमंत

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए लोगों पर कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया है।

CM Himanta Biswa Sarma (PhotO Credit: ANI)

जोरहाट, 12 अक्टूबर: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए लोगों पर कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया है. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाएं चलाने में सफल रही. वह ‘'ओरुनोदोई 2.0' योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को विभिन्न घरेलू खर्चों को पूरा करने के लिए हर महीने 1,250 रुपये मिलते हैं जो महिला सदस्य के बैंक खाते में भेजे जाते हैं.

‘'ओरुनोदोई 2.0' के तहत करीब सात लाख और लाभार्थियों के नाम शामिल किए गए हैं। इसके बाद कुल लाभार्थियों की संख्या 26 लाख हो गई है। कार्यक्रम में जोरहाट जिले के 25,000 से अधिक नए लाभार्थियों को उनके कार्ड दिए गए. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को 'लाभार्थी' बनाने के लिए सरकार की आलोचना करने वाले विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए, शर्मा ने कहा, "मुख्यमंत्री के रूप में मैं निश्चित रूप से लाभार्थी बनाने पर ध्यान दूंगा.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों को सवाल करना चाहिए कि क्या सरकार योजनाओं को लागू करने के लिए अधिक कर लगा रही है. उन्होंने कहा, “ बिना किसी अतिरिक्त कर लगाए, हम इन योजनाओं को लागू कर रहे हैं.” शर्मा ने कहा, "मैं असम के लोगों से प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन जारी रखने का  आग्रह करता हूं क्योंकि उनकी मदद से ही हम अपने राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\