देश की खबरें | राजस्थान में रिश्वत लेने के मामले में सरकारी चिकित्सक गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के बूंदी जिले में कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में एक सरकारी चिकित्सक और उसके सहयोगी को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

जियो

कोटा, सात जून राजस्थान के बूंदी जिले में कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में एक सरकारी चिकित्सक और उसके सहयोगी को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | दिल्ली: पूर्व राज्यसभा सदस्य शाहिद सिद्दीकी के भतीजी की हुई मौत, अस्पताल में बेड तक लेने के लिए CM अरविंद केजरीवाल को करना पड़ा था ट्वीट.

डीएसपी तरुणकांत सोमानी ने बताया कि बूंदी जिला अस्पताल में हड्डियों के चिकित्सक ने एक ऑपरेशन करने के लिए कथित रूप से 15,000 रुपए रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता कुलदीप मीणा ने अपने संबंधी की पैर ही हड्डी टूटने के बाद उसके ऑपरेशन के लिए ओम प्रकाश धाकड़ (43) से संपर्क किया था।

यह भी पढ़े | प्रवासी मजदूरों को घर भेजने पर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोनू सूद के काम का किया तारीफ, शिवसेना नेता संजय राउत ने उठाए थे सवाल.

चिकित्सक ने पहले मीणा पर ऑपरेशन के लिए टोंक जिले के निजी अस्पताल में जाने और 20,000 रुपए का भुगतान करने का दबाव बनाया। वह बाद में 15,000 रुपए की रिश्वत लेकर सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन करने पर राजी हो गया।

सोमानी ने कहा कि मीणा ने शुक्रवार को एसीबी से संपर्क किया और चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन के लिए रिश्वत की पहली किस्त के रूप में आरोपी चिकित्सक ने 5,000 रुपए की कथित रिश्वत स्वीकार की।

सोमानी ने बताया कि आरोपी ने मीणा से दुकानदार रमेश तैली को दूसरी किस्त देने को कहा। एसीबी कर्मियों ने तैली को चिकित्सक की ओर से रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया और बाद में धाकड़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को सोमवार को कोटा में एसीबी की अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\