केंद्र सरकार ने OROP के तहत 20.6 लाख पूर्व रक्षा कर्मियों को 42,740 करोड़ रुपये वितरित किए
केंद्र सरकार ने 'समान रैंक समान पेंशन' (ओआरओपी) योजना के तहत 20.6 लाख सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों को 42,700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की है। इस योजना को पांच वर्ष पहले अधिसूचित किया गया था। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 'समान रैंक समान पेंशन' (OROP) योजना के तहत 20.6 लाख सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों को 42,700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की है. इस योजना को पांच वर्ष पहले अधिसूचित किया गया था. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ओआरओपी योजना के तहत, सेवानिवृत्त होने की तारीख से इतर समान रैंक पर समान सेवा अवधि के साथ सेवानिवृत्त होने वाले रक्षा कर्मियों को समान पेंशन देने का प्रावधान है.
रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ओआरओपी के तहत प्रतिवर्ष आवर्ती व्यय करीब 7,123 करोड़ और एक जुलाई 2014 से करीब छह वर्षों में कुल आवर्ती व्यय 42,740 करोड़ रुपये रहा. यह भी पढ़े: 7th Pay Commission: मोदी सरकार ने पेंशनभोगियों को दी बड़ी राहत, अब इस काम के लिए नहीं पड़ेगा भटकना
इस योजना के लागू होने के बाद रक्षा बलों के पेंशनभोगियों एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों को 10,795 करोड़ रुपये बकाया राशि वितरित की गयी.