जरुरी जानकारी | सरकार ने 24 महत्वपूर्ण, रणनीतिक खनिज ब्लॉक की नीलामी पूरी की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सरकार ने बुधवार को कहा कि चार दौर की नीलामी में 24 महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉक बेचे गए हैं।

नयी दिल्ली, 27 नवंबर सरकार ने बुधवार को कहा कि चार दौर की नीलामी में 24 महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉक बेचे गए हैं।

खान मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ई-नीलामी में रखे गए 48 ब्लॉक में से 24 की सफलतापूर्वक नीलामी की गई है। इनमें चार खनन पट्टे (एमएल) और 20 समग्र लाइसेंस (सीएल) वाले ब्लॉक शामिल हैं।’’

इसमें कहा गया है कि केंद्र ने अब तक ई-नीलामी के चार चरण पूरे कर लिए हैं। चौथे दौर में कुल 10 ब्लॉक की नीलामी की गई है।

बयान के अनुसार, खान मंत्रालय ने चौथे चरण के तहत अन्य दो खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी पूरी कर ली है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह केंद्र सरकार द्वारा ई-नीलामी के चरण चार के तहत आठ खनिज ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाताओं के संबंध में सात नवंबर, 2024 को की गई घोषणा के अतिरिक्त है। इससे चरण चार में सफल ब्लॉक की कुल संख्या दस हो गई है।’’

ताजा नीलामी में, सतगुरु माइनिंग प्राइवेट लि. ने झारखंड में पोंची ग्रेफाइट ब्लॉक के लिए बोली जीती, जबकि असम मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. महाराष्ट्र में वडाखोल-असोली और संबंधित खनिज ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता के रूप में उभरी।

कोबाल्ट, तांबा, लिथियम, निकल जैसे महत्वपूर्ण खनिज, पवन टर्बाइन से लेकर इलेक्ट्रिक वाहन और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के उत्पादन के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\