जरुरी जानकारी | सोना अपरिवर्तित, चांदी 1,100 रुपये लुढ़की

नयी दिल्ली, आठ अगस्त स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बना रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत 1,100 रुपये लुढ़ककर 81,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में चांदी 82,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 71,350 रुपये और 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ।

वैश्विक मोर्चे पर कॉमेक्स में सोना 2,396 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया, जो पिछले दिन से तीन डॉलर अधिक है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद कॉमेक्स सोना स्थिर कारोबार कर रहा है। निवेशक जोखिम से बचने की धारणा के साथ सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों का रुझ कर रहे हैं जबकि कमजोर डॉलर सूचकांक और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल सोने की कीमतों के लिए अच्छे संकेत हैं।’’

इस बीच, विदेशी बाजारों में चांदी 26.89 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)