नयी दिल्ली, 31 जुलाई घरेलू मांग तथा वैश्विक रुख से संकेत लेकर स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 350 रुपये की तेजी के साथ 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि दूसरी ओर चांदी की कीमत 1,100 रुपये के उछाल के साथ 85,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इसका पिछला बंद भाव 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम था।
इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपये बढ़कर 71,600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 71,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
जिंस बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय बाजारों में सोने की मांग अधिक बनी हुई है, जो हाल ही में आयात शुल्क में कटौती और आगामी त्योहारी सीजन के कारण है।
अबंस होल्डिंग्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘सोने में भागीदारी बढ़ती जा रही है। सोने की कीमतों में सुधार हो सकता है क्योंकि कुछ भागीदारी बढ़ती जा रही है। हमारा मानना है कि सोने की कीमतें और बढ़ेंगी।’’
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स में सोना पिछले बंद भाव से 13.60 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,465.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में चांदी 0.58 प्रतिशत बढ़कर 28.69 डॉलर प्रति औंस हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)