नयी दिल्ली, 12 जुलाई सोने की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मजबूती दिखी और राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को यह 250 रुपये की मजबूती के साथ 75,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
बृहस्पतिवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि बुधवार को सोने में 400 रुपये की तेजी आई थी।
कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक कीमतों में नरमी के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत खरीदारी के कारण कीमतों में तेजी आई है।
हालांकि, चांदी की कीमत 200 रुपये के नुकसान के साथ 94,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। इससे पिछले सत्र में चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
संघ ने कहा कि सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत में लगातार तीसरे सत्र में तेजी दिखी। सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 250 रुपये बढ़कर 75,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 13.59 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,401.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार पर रहा।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने के बाद विदेशी बाजारों में तेजी के एक दिन बाद शुक्रवार को कीमती धातु में गिरावट आई।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों के मुनाफावसूली के कारण कीमती धातु की कीमत 0.56 प्रतिशत घटकर 2,400 डॉलर प्रति औंस से थोड़ी अधिक रह गई।
चांदी भी 30.73 डॉलर प्रति औंस पर रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)