देश की खबरें | सोना तस्करी मामला: निलंबित आईएएस अधिकारी शिवशंकर सीमा शुल्क विभाग के समक्ष हुए पेश
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोच्चि, नौ अक्टूबर केरल में सोने की तस्करी से जुड़े मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के निलंबित अधिकारी एम. शिवशंकर शुक्रवार को सीमा शुल्क विभाग के समक्ष पेश हुए।

सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय मामले की जांच कर रहा है। विभाग सोने की तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश से कथित संबंध के मामले पहले भी दो बार शिवशंकर से पूछताछ कर चुका है।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Takes a Dig at PM Modi: पीएम मोदी के ‘विंड टरबाइन’ के आइडिया का राहुल गांधी ने बनाया मजाक, कहा- हमारे प्रधानमंत्री को समझ नहीं है.

उल्लेखनीय है कि सीमाशुल्क विभाग ने गत पांच जुलाई को 15 करोड़ रुपये मूल्य का 30 किलोग्राम सोना जब्त किया था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), सीमा शुल्क विभाग और प्रवर्तन निदेशालय समेत केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में अलग अलग जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल के रण में अब कांग्रेस भी करेगी एंट्री, बेरोजगारी को बनाएगी मुद्दा, बीजेपी भी लगा रही है एडी-चोटी का जोर.

एनआईए ने इस मामले में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत सुरेश, सरित पीएस, संदीप नायर और फैजल फरीद सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सुरेश और सरित संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास के पूर्व कर्मचारी हैं।

मामला संयुक्त अरब अमीरात के तिरुवनंतपुरम स्थित वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी के नाम का इस्तेमाल कर राजनयिक सामान के जरिए सोने की तस्करी की कोशिश से जुड़ा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)