जरुरी जानकारी | सात दिनों की तेजी के बाद सोना, चांदी में गिरावट

नयी दिल्ली, 28 जुलाई अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप ही दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में पिछले सात कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद गिरावट दर्ज हुई। दिल्ली में सोना 187 रुपये की हानि के साथ 52,846 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

सोमवार को सोना 53,033 रुपये पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | Monalisa Bold Photo: मोनालिसा ने पति विक्रांत सिंह के जन्मदिन पर शेयर की बेहद ही हॉट फोटो, अंदाज देख उड़ जाएंगे होश.

चांदी भी 1,933 रुपये की हानि के साथ 64,297 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। सोमवार को भाव 66,230 रुपये प्रति किलो था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सात दिनों की तेजी के बाद सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में उत्तर प्रदेश, ठीक होने वाले पीड़ितों के डिस्चार्ज को लेकर सरकार की तरफ से जारी हुई नही घोषणा.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने में तकनीकी सुधार आया और इसकी कीमत में 187 रुपये की गिरावट आई।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,923 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव हानि के साथ 23.60 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर में सुधार के कारण सोने में मुनाफावसूली देखी गई।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)