जरुरी जानकारी | सोना 248 रुपये, चांदी 853 रुपये टूटी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 248 रुपये और चांदी में 853 रुपये की गिरावट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक निवेशकों के कोविड-19 के नए टीके के विकास जैसे जोखिम वाले नए क्षेत्र की ओर रुख करने का असर बाजार पर पड़ रहा है।

नयी दिल्ली, 19 नवंबर दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 248 रुपये और चांदी में 853 रुपये की गिरावट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक निवेशकों के कोविड-19 के नए टीके के विकास जैसे जोखिम वाले नए क्षेत्र की ओर रुख करने का असर बाजार पर पड़ रहा है।

सोना भाव 248 रुपये टूटकर 49,714 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा, जबकि चांदी 853 रुपये गिरकर 61,184 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

यह भी पढ़े | PM SVANidhi Scheme: कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए दे रही है लोन, अब तक 12 लाख लोगों ने उठाया पीएम स्‍वनिधि योजना का फायदा; जानिए योजना से जुड़ी पूरी डिटेल.

पिछले सत्र के कारोबार में इनके भाव क्रमश: 49,962 रुपये प्रति 10 ग्राम और 62,037 रुपये प्रति किलोग्राम रहे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘ दिल्ली सर्राफा हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 248 रुपये टूटकर 50,000 रुपये से नीचे रहा। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में रातोंरात होने वाली सोने की बिकवाली के असर को दिखाते हैं।’’

यह भी पढ़े | COVID-19 Facts: आपके मन में भी है कोरोना वायरस को लेकर ये सारे भ्रम, पढ़ें और अभी दूर करें.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि कोविड19 की वैक्सीन के विकास में प्रगति के समाचारों से सोने के प्रति आकर्षण कुछ कम हुआ है।

कोविड-19 काल में तेल की कीमतों के ऐतिहासिक निचले स्तर पर आने के बाद निवेशकों के बीच सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा गया। बीते महीनों के दौरान घरेलू बाजार में इसके भाव 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर चले गए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरकर 1,861 डॉलर और चांदी 24,02 डॉलर प्रति औंस रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\