जरुरी जानकारी | सोना में 100 रुपये की तेजी, चांदी 500 रुपये चढ़कर 91,000 रुपये पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव बृहस्पतिवार को 100 रुपये की तेजी के साथ 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से बढ़ती मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण यह तेजी आई है।
नयी दिल्ली, 19 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव बृहस्पतिवार को 100 रुपये की तेजी के साथ 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से बढ़ती मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण यह तेजी आई है।
बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 75,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमतों में लगातार छठे सत्र में तेजी आई है। बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। छह कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतों में 7,200 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है।
इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 100 रुपये बढ़कर 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
व्यापारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग में तेजी के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है।
इस बीच, वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया।
एमसीएक्स में अक्टूबर डिलिवरी वाला सोने के अनुबंध 498 रुपये या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 73,553 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए।
दिसंबर डिलिवरी वाला चांदी का अनुबंध 2,105 रुपये या 2.38 प्रतिशत बढ़कर 90,404 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी प्रमुख ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती करने के निर्णय के कारण यह उछाल आया।
वर्ष 2020 के बाद यह पहली बार है जब फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कमी की है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स सोना 0.45 प्रतिशत उछलकर 2,610.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो अबतक का उच्चतम स्तर है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के कारण बृहस्पतिवार को सोने की कीमतों में सुधार हुआ और इसमें तेजी आई।’’
एशियाई कारोबारी घंटों में चांदी भी 2.58 प्रतिशत बढ़कर 31.48 डॉलर प्रति औंस हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)