जरुरी जानकारी | एफएंडओ पर एसटीटी में वृद्धि के बाद सोना वायदा कीमतों में पांच प्रतिशत की गिरावट

नयी दिल्ली, 23 जुलाई सरकार द्वारा वायदा एवं विकल्प कारोबार पर प्रतिभूति लेनदेन कर बढ़ाने के प्रस्ताव के बाद मंगलवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत पांच प्रतिशत या 3,702 रुपये गिरकर 69,016 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 3,702 रुपये यानी 5.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,016 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 12,397 लॉट का कारोबार हुआ।

वायदा कारोबार में चांदी की कीमतों में भी पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 4,704 रुपये अथवा 5.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,499 रुपये प्रति किग्रा रह गयी जिसमें 25,350 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) कारोबार पर प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) की दर बढ़ाने का प्रस्ताव किया ताकि जोखिम भरे इस साधन में खुदरा निवेशकों की भागीदारी को हतोत्साहित किया जा सके।

डेज़र्व के सह-संस्थापक वैभव पोरवाल ने कहा, ‘‘बाजार वर्तमान में अल्पकालिक परिप्रेक्ष्य के साथ प्रतिक्रिया दे रहा है, विशेष रूप से डेरिवेटिव में प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) समायोजन के संबंध में। यह निस्संदेह नियमित व्यापारियों की लाभप्रदता को प्रभावित करेगा।’’

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,444 डॉलर प्रति औंस हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)