जरुरी जानकारी | सोना 1,000 रुपये टूटा, चांदी 3,500 रुपये लुढ़की

नयी दिल्ली, 25 जुलाई विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के कारण आभूषण विक्रेताओं की भारी बिकवाली के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 1,000 रुपये लुढ़ककर 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को सोना 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन सोने में गिरावट जारी रही और 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,000-1,000 रुपये घटकर क्रमश: 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 70,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

चांदी का भाव भी 3,500 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

पिछले तीन सत्रों में 23 जुलाई से सोने की कीमत में 5,000 रुपये की गिरावट आई है। 23 जुलाई को सोने की कीमत 3,350 रुपये घटकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी, जो इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है। मंगलवार को सरकार ने बजट में सोने और चांदी सहित कई उत्पादों पर सीमा शुल्क में कटौती का फैसला किया था।

सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत कर दिया गया है।

व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लगातार बिकवाली से सोने की कीमतों में गिरावट आई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में सोना 42.20 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,421.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

इसके अलावा, न्यूयॉर्क में चांदी भी 28.04 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी के अनुसार, बृहस्पतिवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों में सोने में गिरावट दर्ज की गई।

गांधी ने कहा कि इसके अलावा, महत्वपूर्ण अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले तकनीकी बिक्री और लंबी अवधि के परिसमापन ने सोने की कीमतों को नीचे ला दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)