जरुरी जानकारी | सोने में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट, चांदी भी टूटी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजाारों में कमजोर रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने के भाव में गिररावट आई और यह 32 रुपये टूटकर 51,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर वैश्विक बाजाारों में कमजोर रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने के भाव में गिररावट आई और यह 32 रुपये टूटकर 51,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़े | Monalisa Hot Photo: वजन घटाने के बाद भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने दिखाई अपनी कातिल अदाएं, पहनी हॉट ड्रेस.

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 626 रुपये गिरकर 62,410 रुपये प्रति किलोग्राम रही। पिछले दिन बंद भाव 63,036 रुपये था।

यह भी पढ़े | Happy Birthday Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के जन्मदिन पर शाहरुख खान ने इस खास अंदाज में दी बधाई, पूर्व क्रिकेटर ने ऐसे दिया जवाब.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 1,901 डॉलर प्रति औंस तथा 24.18 डॉलर प्रति औंस रहे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में डॉलर का चुनाव किया। इसकी वजह से डॉलर मजबूत हुआ जिससे सर्राफा कीमतों पर दबाव पड़ा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\