Gold Rate Today: आज फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को लगातार चौथे दिन सोने की कीमत 322 रुपए घटकर 47,135 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली, चार फरवरी: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को लगातार चौथे दिन सोने की कीमत 322 रुपए घटकर 47,135 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई. वैश्विक बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट और रुपये की तेजी के चलते ऐसा हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 972 रुपये घटकर 67,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,142 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के चलते दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई.’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,825 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.61 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\