Gold and Silver Price: सोना 70 रुपये टूटा, चांदी में 621 रुपये की गिरावट

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना का भाव 70 रुपये घटकर 50,557 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोना (Photo Credits: pixabay)

नयी दिल्ली, 24 जून : दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना का भाव 70 रुपये घटकर 50,557 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

इसी तरह चांदी की कीमत भी 621 रुपये टूटकर 59,077 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 59,698 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में कल रात की गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतों में 70 रुपये की कमी आई है.’’ यह भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 फार्मा कंपनियों को ‘लूजआउट’ ट्रेडमार्क का उपयोग करने से रोका

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,828 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 20.97 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही. कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत में 0.33 प्रतिशत की तेजी थी.

Share Now

\