जरुरी जानकारी | गोदरेज प्रॉपर्टीज कोलकाता में 7.44 एकड़ भूखंड खरीदेगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एक लग्जरी आवासीय परियोजना के विकास के लिए कोलकाता में 7.44 एकड़ जमीन के टुकड़े के अधिग्रहण के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है। इस परियोजना से कंपनी को लगभग 1,200 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलने का अनुमान है।

नयी दिल्ली, 15 जून गोदरेज प्रॉपर्टीज ने एक लग्जरी आवासीय परियोजना के विकास के लिए कोलकाता में 7.44 एकड़ जमीन के टुकड़े के अधिग्रहण के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई है। इस परियोजना से कंपनी को लगभग 1,200 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलने का अनुमान है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल आवास अवसंरचना विकास निगम लि. से कोलकाता के न्यू अलीपुर में 7.44 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगी।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि इस जमीन के टुकड़े के लिए उसने सबसे ऊंची बोली लगाई है। हालांकि, उसे बोली की राशि का खुलासा नहीं किया।

गोदरेज प्रॉपर्टीज इस जमीन के टुकड़े पर एक लग्जरी आवासीय परियोजना का विकास करेगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘परियोजना से लगभग 1,200 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलने की उम्मीद है। इस परियोजना के तहत 98 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का विकास किया जा सकता है।’’

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 32,000 करोड़ रुपये की बिक्री संभावनाओं वाली आवासीय परियोजनाओं के लिए जमीन के टुकड़े जोड़े थे।

वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर 56 प्रतिशत बढ़कर सर्वकालिक उच्चस्तर 12,232 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\