देश की खबरें | गोवा : 30 से अधिक मामलों में वांछित अपराधी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

पणजी, 31 जुलाई मुंबई पुलिस द्वारा हत्या और रंगदारी समेत 30 से अधिक मामलों में वांछित एक अपराधी को गोवा में उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह एक कैसीनो जहाज पर सवार था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी शनिवार रात गोवा और मुंबई पुलिस के संयुक्त अभियान में की गई।

पुलिस अधीक्षक (उत्तरी गोवा) शोभित सक्सेना ने संवाददाताओं से कहा, ''मुंबई पुलिस द्वारा हत्या, रंगदारी और डकैती सहित 33 विभिन्न मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी विक्रांत देशमुख को पणजी में एक कैसीनो जहाज में सवार होने के दौरान गिरफ्तार किया गया था।''

उन्होंने बताया कि देशमुख ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पणजी पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया। सक्सेना ने कहा कि देशमुख की मौजूदगी की सूचना गोवा की अपराध शाखा ने दी थी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि देशमुख पिछले चार साल से फरार था और दो दिन पहले गोवा आया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा और पांच गोलियां भी बरामद हुई हैं। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)