Goa: सीएम प्रमोद सावंत ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर विधानसभा में टिप्पणी को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा
केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट करते हुए सावंत ने कहा, ‘‘ पूर्व में केजरीवाल सरकार ने कई बॉलीवुड फिल्मों पर से कर हटाया था, उन्होंने ऐसा ही कश्मीर फाइल्स के लिए करने से इनकार कर दिया और एक कदम और आगे जाते हुए फिल्म का मजाक उड़ाया और उपहास किया जो कश्मीरी हिंदुओं के जनसंहार पर प्रकाश डालती है.’’
पणजी: गोवा (Goa) के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर कश्मीरी पंड़ितों (Kashmiri Pandit) पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) पर दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा. BJP विवेक अग्निहोत्री से द कश्मीर फाइल्स YouTube पर फ्री में अपलोड करने को कहें, टैक्स फ्री की क्या जरुरत: CM केजरीवाल
केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए भाजपा नेताओं का माखौल उड़ाया था.
उन्होंने कहा था, ‘‘वे (भाजपा) फिल्म को दिल्ली में कर मुक्त करने की मांग कर रहे हैं. उसे यूट्यूब पर अपडलोड कर दें वह मुफ्त हो जाएगी और सभी को देखने के लिए उपलब्ध हो जाएगी.’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि ‘‘कुछ लोग कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं और आप (भाजपा) फिल्म के पोस्टर चिपका रहे हैं.’’
केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट करते हुए सावंत ने कहा, ‘‘ पूर्व में केजरीवाल सरकार ने कई बॉलीवुड फिल्मों पर से कर हटाया था, उन्होंने ऐसा ही कश्मीर फाइल्स के लिए करने से इनकार कर दिया और एक कदम और आगे जाते हुए फिल्म का मजाक उड़ाया और उपहास किया जो कश्मीरी हिंदुओं के जनसंहार पर प्रकाश डालती है.’’
सावंत ने लिखा, ‘‘केजरीवाल का बयान अमानवीय है और उनका अपमान है जिन्होंने कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों हुए अत्याचार को सहा है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)