गोवा: कोरोना वायरस संकट से निपटने में मदद के लिए कसीनो मालिक आए सामने

कसीनो ऑपरेटिंग कंपनियों के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) डिवीजनों ने राज्य सरकार के राहत कोष में दान दिया है और जरूरी सामान का प्रबंध कराने में भी मदद कर रहे हैं।

जमात

पणजी, 15 अप्रैल कोरोना वायरस संकट से निपटने में सरकार की मदद करने और लॉकडाउन के कारण राज्य में फंसे लोगों की सहायता के लिए कसीना उद्योग के लोग सामने आए हैं।

कसीनो ऑपरेटिंग कंपनियों के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) डिवीजनों ने राज्य सरकार के राहत कोष में दान दिया है और जरूरी सामान का प्रबंध कराने में भी मदद कर रहे हैं।

उद्योग के लोगों ने दावा किया कि वे लॉकडाउन के कारण राज्य में फंसे लोगों तक पहुंचने में भी सरकार की मदद कर रहे हैं।

‘कसीनो प्राइड ग्रूप’ के निदेशक श्रीनीवास नायक ने कहा, ‘‘ हमने जॉर्जिया के दूतावास के अनुरोध के बाद उनके 25 नागरिकों के लिए रहने की व्यवस्था की और भोजन का इंतजाम भी किया। वे हमारे यहां सुरक्षित हैं। उनके वापस जाने तक हम उनका ध्यान रखेंगे। ’’

उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए भी दिए हैं।

इसी तरह, डेल्टिन ग्रूप ने भी पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए दान दिए थे।

‘डेल्टिन ग्रूप’ के अध्यक्ष जयदेव मोडी ने एक बयान में कहा, ‘‘

सभी के लिए यह कठिन समय है और कई लोग कोविड-19 की चपेट में आ सकते हैं। डेल्टिन ग्रूप महामारी को लेकर आम जनता में जागरूकता पैदा करना और जरूरतमंदों को मानवीय सहायता प्रदान करने में विश्वास रखता है।’’

गोवा में कोविड-19 के सभी सात मामले नोर्थ गोवा से हैं। इनमें से पांच पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और दो का अब भी इलाज जारी है।

गोवा में चार अप्रैल के बाद कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\