देश की खबरें | गोवा: मंत्री न बनाये जाने पर ‘दलबदलू’ विधायकों के बीच असंतोष की खबरों से भाजपा का इनकार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई ने मंगलवार को इन खबरों को खारिज कर दिया कि पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के आठ विधायक राज्य मंत्रिमंडल में शामिल न किये जाने और सरकार में कोई पद न दिये जाने से नाखुश हैं।

पणजी, 20 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई ने मंगलवार को इन खबरों को खारिज कर दिया कि पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के आठ विधायक राज्य मंत्रिमंडल में शामिल न किये जाने और सरकार में कोई पद न दिये जाने से नाखुश हैं।

भाजपा के गोवा डेस्क प्रभारी सी टी रवि ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस साल की शुरुआत में भाजपा में शामिल हुए आठ विधायकों में कोई असंतोष नहीं है।

मीडिया के एक वर्ग ने बताया था कि दल-बदल करने वाले आठ में से कुछ विधायक मंत्रिमंडल में शामिल न किये जाने से नाखुश थे।

भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद रवि ने कहा, “मुझे नहीं पता कि राज्य सरकार में इन विधायकों को समायोजित करने के लिए कोई समझौता था या नहीं। मैं (इतना) जानता हूं कि वे (आठों विधायक) भाजपा में बहुत खुश हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या कैबिनेट में फेरबदल होगा और इनमें से किसी विधायक को मंत्रिपरिषद् में शामिल किया जाएगा, भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यह तय करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि कैबिनेट में किसे शामिल किया जाए।’’

उन्होंने कहा कि सभी आठ विधायकों को संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी।

रवि ने कहा, ‘‘भाजपा लोगों की खुशी के लिए काम करती है, न कि किसी व्यक्ति की।’’

विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलिलाह लोबो, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, संकल्प अमोनकर, रुडोल्फ फर्नांडिस और एलेक्सो सीक्वेरा सितंबर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित करने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।

भाजपा ने इस साल मार्च में हुए चुनावों के बाद गोवा में अपनी सत्ता बरकरार रखी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\