ओमीक्रोन से निपटने के लिए जर्मनी ने नववर्ष पर पार्टी आयोजित करने पर लगाया प्रतिबंध
जर्मनी ने कहा कि ये नए प्रतिबंध पूर्ण लॉकडाउन के समान नहीं होंगे, लेकिन टीकाकरण करा चुके लोगों के लिए भी सामाजिक मेल-जोल की मनाही होगी।
जर्मनी ने कहा कि ये नए प्रतिबंध पूर्ण लॉकडाउन के समान नहीं होंगे, लेकिन टीकाकरण करा चुके लोगों के लिए भी सामाजिक मेल-जोल की मनाही होगी. जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने मंगलवार शाम को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं उन लोगों के बारे में समझ सकता हूं जो कोरोना वायरस और उसके नए स्वरूपों के बारे में नहीं सुनना चाहते, लेकिन हम अगली लहर को नजरअंदाज नहीं कर सकते और न ही हमें ऐसा करना चाहिए.’’
नए प्रतिबंधों के तहत निजी समारोहों में 10 से अधिक लोगों का एकत्र होना मना होगा, देशभर में नाइटक्लब बंद हो जाएंगे और फुटबॉल मैच जैसे बड़े समारोह दर्शकों के बिना आयोजित होंगे. ये प्रतिबंध 28 दिसंबर से लागू होंगे, लेकिन राज्य इन्हें इससे पहले भी लागू कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : Omicron का खतरा, शादी, स्कूल और बाजारों को लेकर फिर बनेंगे नियम? पढ़ें केंद्र ने राज्यों से क्या कहा
शोल्ज ने कहा कि सरकार ने नए प्रतिबंध क्रिसमस के बाद लागू करने का इसलिए फैसला किया, क्योंकि क्रिसमस और ईस्टर जैसे पारिवारिक स्तर पर मनाए जाने वाले त्योहार ‘‘वैश्विक महामारी के बड़े वाहक साबित नहीं हुए हैं’’, लेकिन नव वर्ष समारोहों पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है, ताकि जर्मनी की स्वास्थ्य प्रणाली पर कोविड-19 के मामलों के कारण क्षमता से अधिक दबाव न पड़े.