विदेश की खबरें | जर्मनी: क्रिसमस बाजार में हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. हादसे में कम से कम 200 लोग घायल हुए हैं।
हादसे में कम से कम 200 लोग घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को मैगडेबर्ग में हमले की जगह से 50 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कार चालक करीब दो दशकों से जर्मनी में रह रहा था और मैगडेबर्ग से करीब 40 किलोमीटर दूर दक्षिण में बर्नबर्ग में चिकित्सक के रूप में कार्य करता था।
सैक्सोनी-एनहाल्ट के गवर्नर रेनर हसेलॉफ ने संवाददाताओं को बताया कि घटना में मारे गये लोगों की संख्या दो से बढ़कर पांच हो गयी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने बताया कि घायलों में से करीब 40 लोगों की हालत गंभीर है।
जर्मनी के कई मीडिया संस्थानों ने संदिग्ध की पहचान तालेब ए के रूप में की है । हालांकि, गोपनीयता कानूनों के अनुरूप उसका अंतिम नाम नहीं बताया।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, आरोपी कार चालक मनोचिकित्सक है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)